
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!
जसपुर:श्री साई शिक्षण संस्थान जसपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तंगत विशेष शिविर के स्वयं सेवियों द्वारा आज नगरपंचायत महुआडाबरा मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे स्वंय सेवियों ने घर-घर जाकर कहीं नगर वासियो को मतदान के बारे में बारीकी से जानकारी दी।स्वयं सेवियो ने बताया कि मतदान करना हम सभी के लिए जरूरी है। मतदान जागरूकता अभियान में प्रिया, दीपा, सलोनी, पूजा, संचया, भावना शगुन, मीनाक्षी, आयुशी, शेखर, अलफोन, फैजान सान्चतो. ईशा आंदि उस ने लोगो को जागरुक किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. विनोद कुमार, कार्यक्रम अधिव्यापी भी संदीप कुमार सीमा, मनीषा आ तदीय, लौदेश भादि मौजूद रहे।