April 20, 2025
IMG_COM_202502171234543490.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रूद्रपुर, 15 फरवरी, 2025(सू0वि0)- प्रबन्ध निदेशक/जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में शनिवार को उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड टी०डी०सी० के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होने निर्देश दिए कि निगम के बीज व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें ताकि निगम के कार्यों में तीव्रता लायी सकें। उन्होने निगम के उत्तराखण्ड तथा अन्य राज्यों से प्राप्त होने वाले अवशेष भुगतान प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये साथ ही विपणन से सम्बन्धित अधिकारियों को विभिन्न राज्यों में विपणन की सम्भावनाऐ तलाशने तथा व्यवसाय में वृद्धि करने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होने बीज उत्पादन हेतु प्रक्षेत्र स्तर पर सघन सम्पर्क/सत्त प्रयासो की आवश्यकता पर जोड दिया गया। उन्होने कहा कि व्यवसाय में यथा सम्भव प्रयास कर वृद्धि करके निगम को पुनः लाभ की स्थिति में लाया जा सकता है। उन्होने कहा कि इस कार्यों में किसी स्तर से शिथिलता स्वीकार्य नही होगी। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि टीडीसी के व्यवसाय मंे वृद्धि करने के लिए नये उत्पादों हेतु भी योजना बनाई जाये तथा नये व्यवसायों को विकसित करने पर गहनता से कार्य किये जाये। उन्होने कहा कि निगम में उपलब्ध संसाधनो को पूर्ण उपयोग किये जाए तथा उत्पादकता के सापेक्ष इन्सेन्टिव दिए जाने हेतु भी कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होने स्पष्ट कहा कि कार्यो के प्रति जवाबदेही तय की जायेगी तथा किसी भी दशा में कार्यो के प्रति लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।

बैठक में महाप्रबन्धक/मुख्य कृषि अधिकारी, डा० अभय सक्सेना, वित्त नियंत्रक/मुख्य कोषधिकारी डा० पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डा० दीपक पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page