
Share This News!
रुद्रपुर 10 फरवरी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि ग्रीष्मकालीन धान की खेती करने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन धान के विकल्प के रूप ग्रीष्मकालीन मक्का खेती को प्रोत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे है। इसी क्रम में किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के विकल्प के रूप मक्का, गन्ना व अन्य फसलों की बुआई हेतु जगारूक व प्रेरित करने हेतु जनपद के सभी विकास खण्डों में प्रातः 11 बजे से गोष्ठियों का अयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने बताया कि 12 फरवरी को विकास खण्ड सितारगंज व काशीपुर में विकास खण्ड सभागार में उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी अयोजित होगी। इस तरह 13 फरवरी को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में, 14 फरवरी को बाजपुर, गदरपुर के विकास खण्डों के सभागार में, 15 फरवरी को खटीमा व जसपुर के विकास खण्ड सभागार में उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने जनपद के सभी किसान बन्धुओं व किसान संगठनों से गोष्ठियों में प्रतिभाग करने की अपील की है।