April 21, 2025
IMG_COM_202502101930030660.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन युवा एवं‌ क्षेत्र के किसान सोमवार को यहां उपजिलाधिकारी कार्यालय के समीप एकत्रित हुए और जिलाधिकारी द्वारा बेमौसमी धान पर प्रतिबंध लगाये जाने संबंधी आदेश‌ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि बेमौसमी धान पर प्रतिबंध लगाया जाना क्षेत्र के किसानों के हित में नहीं है। मांग की कि मार्च माह तक जो अनुमति दी जा रही है वह सभी इच्छुक किसानों को दी जाये तथा किसानों के विरुद्ध कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की जाए। कहा कि कार्यवाही की दशा में आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं कटाई के उपरांत अप्रैल माह में धान की बुआई होती है लेकिन सरकार किसानों को मक्का बोने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मक्का की खरीद एमएसपी पर की जाएगी, तभी किसान मक्का की बुआई करेंगे। उधर, उपजिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने धान की बेमौसमी खेती को लेकर अपनी बात रखी।उन्होंने बताया कि इसमें उन्हें परमिशन लेनी थी क्योंकि यह इससे पहले कमेटी बनाई गई थी और ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए थे जहां बेमौसमी धान की खेती की जा सकती है। इसमें कुछ किसानों के द्वारा विलंब हुआ और विलंब के कारण उन्हें परमिशन नहीं मिल पाई। इसी समस्या को लेकर वह यहां आए।उन्होंने अपनी बात रखी और इसके अलावा जिसे मक्के की खेती करनी है। उनका यह कहना कि मक्का अगर वह लगाते हैं तो उसको एमएसपी पर खरीद की जाए। इसी तरह और भी अन्य उनकी समस्याएं थीं, उन सारी समस्याओं को सुना गया है और उसमें जो भी उचित कार्रवाई बनती है मेरे स्तर से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page