April 21, 2025
IMG_COM_202502071544054980.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 7 फरवरी 2025:नगर निगम प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली और 40 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। मेयर दीपक बाली को जिलाधिकारी उधमसिंहनगर नितिन सिंह भदौरिया ने शपथ दिलाई। तत्पश्चात मेयर दीपक बाली ने 40 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई।

बता दे कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काशीपुर के नगर निगम प्रांगण में महापौर दीपक वाली और काशीपुर नगर क्षेत्र के 40 वार्डों के पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नगर निगम प्रांगण में आयोजन स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने इस शपथ ग्रहण समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस दौरान मंच पर मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया गया। इस दौरान जब मेयर दीपक बाली ने देखा कि मंच पर पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल मंचासीन नहीं है और वह जनता के बीच बैठे हैं जिस पर दीपक बाली की नजर पड़ी तो उन्होंने सहसम्मान उनको मंच पर लाकर बैठाया।

यहां बता दें कि पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल का स्वास्थ्य खराब  होने के चलते वह मंच पर पहुंचने में असमर्थ थे। जिनको महापौर दीपक बाली ने अपना सहारा देकर मंच पर बैठाया और उनके चरण स्पर्श किये। शपथ ग्रहण का शुभारंभ से शंखनाद कर किया इसके बाद जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने दीपक बाली को शपथ ग्रहण कराई। इसके उपरांत श्री बाली ने सभी 40 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्कूली छात्रओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।

इस दौरान दीपक बाली ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज उन्होंने शपथ ग्रहण की है। इसी के साथ ही अब बोर्ड मीटिंग की बैठक भी होनी है और बोर्ड मीटिंग के बाद काशीपुर के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। शपथ दिलाने के बाद बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मंच पर मंचासीन नगर आयुक्त विवेक राय, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व महापौर उषा चौधरी, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा,भाजपा नेता आशीष गुप्ता, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, मुक्ता सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

शपथ से पहले पत्नी ने दिया पेन: मेयर बाली ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वो गुस्सा बहुत करते हैं. यदि कोई किसी की जगह पर कब्जा करेगा तो गुस्सा क्यों नहीं आयेगा? कोई अधिकारी मेरी जनहित की बात नहीं सुनेगा तो गुस्सा क्यों नहीं आयेगा? दीपक बाली ने कहा कि जब वे शपथ लेने आ रहे थे तो उनकी पत्नी उर्वशी बाली ने उन्हें एक पेन गिफ्ट में दिया और कहा कि इस पेन से काशीपुर के विकास को लिखना।

इस पर उन्होंने अपनी पत्नी को आश्वासन दिया कि यह पेन केवल काशीपुर के विकास और उसके आड़े आ रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए ही चलेगा. संबोधन के पश्चात मेयर दीपक बाली ने दंडवत प्रणाम कर जनता का आभार व्यक्त किया।

दीपक बाली ने आज मेयर पद की शपथ लेने के तुरंत बाद अपनी नई पार्षद टीम के साथ निगम सभागार पहुँचकर पार्षदों संग बोर्ड की प्रथम परिचय बैठक की. इस दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दीपक बाली ने अपने पहले संकल्प दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करने के पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक के प्रस्ताव पर मोहर लगाई,पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक के इस प्रस्ताव को परिचय बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने करतल ध्वनि से पारित कर दिया. बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद अब दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क का बोझ जनता पर नहीं पड़ेगा।

बता दें कि दीपक बाली ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करने का संकल्प लिया था,आज बोर्ड परिचय बैठक के दौरान इस संकल्प पर मोहर लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page