
Share This News!
उधमसिंह नगर:महुआडाबरा के श्री साई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पॉलिटेक्निक के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों को 132/33 के0वी0 सबस्टेशन पिटकुल, काशीपुर का शैक्षिक भ्रमण कराया। विभागीय अधिकारियों के द्वारा 132/33 के०वी० सबस्टेशन के भम्रण में उच्च वोलटेज विद्युत प्रणाली एवं सबस्टेशन संचालन के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान की, इसका उददेश्य बिजली संचरण, वोलटेज परिवर्तन, सुरक्षा योजनाओं एवं ग्रीड कनेक्टिविटी के बारे में समझाया।

इस भ्रमण के दौरान हमारे छात्रों के लिए एक उच्च वोलटेज सबस्टेशन की जटिलताओं और संचालन को देखने का मूल्यवान अवसर प्राप्त हुआ जो बिजली संचरण और वितरण नेटवर्क का अभिन्न अंग है। छात्रों ने यह भी जाना कि 132/33 के0वी0 से बिजली का संचरण रेलवे विभाग, सबस्टेशन बाजपुर, आईजीएल, केवीएस आदि कम्पनियों में होता है। यह औद्योगिक भ्रमण हमारे छात्रों की समझ को बहुत लाभ पहुँचाएगा और उन्हें इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा। संस्थान के चेयरमैन राजकुमार सिंह ने बताया कि किताबी ज्ञान के अलावा छात्र-छात्राओं को औद्योगिक माहौल से अवगत कराना वर्तमान समय की प्राथमिकता है। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन निदेशक डॉ० अवनीश चौहान, प्रधानाचार्य अतुल शर्मा ने किया। इस मौके पर पंकज कुमार, अमित भारती, प्रशांत वशिष्ठ, अमित चौहान, काजल, ममता आदि मौजूद रहे।