
Share This News!
श्रीराम कॉलेज काशीपुर के कंप्यूटर साइंस विभाग में श्री अंकुर भटनागर द्वारा SEBI पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने निवेश, बचत एवं वित्तीय नियोजन के सम्बन्ध में छात्र- छात्राओं के सम्मुख अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यशाला के माध्यम से उन्होंने छात्र -छात्राओं को स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज से सम्बंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया । उन्होंने कहा की वित्तीय पर्तिस्पर्धा के इस युग में हम सभी को निवेश व बचत से सम्बंधित सपूर्ण क्रियाकलापों के बारे में जागरूकता रखना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा के इन कार्यशालाओं के माध्यम से हम वित्तीय जगरूकता के साथ वित्तीय आत्मनिर्भरता भी लाने का प्रयत्न कर रहे हैं।
इस अवसर संस्थान केे अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने सभी छात्र -छात्राओं को इस तरह की कार्यशालाओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम आपकी प्रतिभा को निखारने में आपको सहयोग प्रदान करते है।
संस्थान के निदेशक निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह तथा प्राचार्य डॉ0 एस.एस. कुशवाहा ने उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाये प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संस्थान केे अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष कम्यूटर विज्ञान विभाग श्री बलविन्दर सिंह, समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।