March 12, 2025
IMG_COM_202502061746135840.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर ।चुनाव जीतकर माहापौर बने दीपक बाली के अभीनंदन तो आये दिन लगातार हो रहे हैं लेकिन आज शिक्षा के मंदिर में भी उनका शानदार अभिनंदन हुआ और उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे समाज को बदला जा सकता है। उन्होंने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से अनुरोध किया कि वह अपने यहां तोअनेक कार्यक्रम करते ही हैं मगर साल में कोई एक कार्यक्रम सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए भी किया कीजिए। उसमें जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हर तरह से आपकी मदद करूंगा। जिस पर संगठन ने अपनी सहमति जता दी जिसके प्रति महापौर ने संगठन का आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह के समर स्टडी हॉल स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में महापौर श्री बाली ने कहा कि शहर को बेहतर बनाने हेतू जो भी करना पड़ेगा मैं सब करूंगा चाहे शहर के विकास के लिए कोई कानून ही क्यों ना बदलना पड़े। मेरी पार्टी और संघ ने मुझे जो झंडा दिया है उसेकभी झुकने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि मै न डरूंगा न दबूगां और न झुकूगां। जिद हैअपने इस शहर को बेहतर करने की। उन्होंने साफ कहा कि अब काशीपुर क्षेत्र के विकास में ऐसे पंख लगेंगे कि आप आये दिन अखबार का इंतजार करते नजर आएंगे। मैं किसी राजनीतिक स्वार्थ के लिए राजनीति में नहीं आया बल्कि अपने शहर की सेवा करने और उसे बदलने के लिए आया हूं। आप लोगों का जो आशीर्वाद मुझे मिला है उस पर पूरी तरह खरा उतरूगां और काशीपुर को विकास के मामले में चमन बनाकर छोडूंगा।

अभिनंदन से पूर्व श्री बाली ने अपनी पत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के साथ श्रीमती मुक्ता सिंह के माता-पिता तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय चौधरी समरपाल सिंह और उनकी पत्नी स्वर्गीय विजय सिद्धू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती के इस मंदिर में हुए अपने अभिनंदन से मैं अभिभूत हूं और अपनी बड़ी बहन मुक्ता सिंह जी का आभारी हूं। श्रीमती मुक्तासिंह शशांक सिंह अनुराग सिंह एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने हनुमान जी की चांदी की मूर्ति भेंट कर श्री बाली और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया। कार्यक्रम को विधायक त्रिलोक सिंह चीमा पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी एवं कार्यक्रम आयोजक श्रीमती मुक्ता सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर श्रीमती मुक्ता सिंह शशांक सिंह अनुराग सिंह राहुल पैगिया अनुज भाटिया सहित अनेक गणमान्य लोगों ने श्री बालीका शानदार स्वागत किया। कार्यक्रम का बेहद ही सफल संचालन युवा भाजपा नेता अमित नारंग ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page