April 19, 2025
IMG_COM_202502051907249190.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

समाज के सही विकास के लिए पाठशाला जैसे संस्थान जरूरी: बंशीधर तिवारी

  • वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकांत प्रेमी की स्मृति में सत्यम हेल्प फाउंडेशन ने पाठशाला बनाई
  • सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए समाजसेवियों को किया सम्मानित

हरिद्वार। बुधवार को ग्राम जियापोता में स्थित भगवती पुरम कॉलोनी में सत्यम हेल्प फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकान्त प्रेमी की स्मृति में नवनिर्मित पाठशाला का उद्घाटन और सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारा ने पाठशाला का उद्घाटन किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। पाठशाला में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा। सत्यम हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी और वरिष्ठ पत्रकार अरुण कश्यप ने मुख्य अतिथि सूचना विभाग के महानिदेशक एवं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का फूल माला पहनकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवनिर्मित पाठशाला का उन्होंने रिबन काटकर उद्घाटन किया। सामाजिक कार्य कर रहे समाजसेवियों को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकांत प्रेमी ने अपने जीवन काल में सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने आपातकाल के समय पत्रकारिता के कर्तव्य बखूबी निभाया। उनकी स्मृति में बनाई गई पाठशाला में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा। ये एक अच्छी पहल है और सराहनीय है।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल ने कहा कि सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर बड़ी अच्छी पहल की गई है जहां बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनने के लिए तैयार किए जाएंगे। पाठशाला से समाज के बच्चों को शिक्षा में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। ड्रग्स इंस्पैक्टर अनीता भारती ने कहा कि समाज में इस समय सबसे अधिक जरूरत शिक्षा के साथ संस्कारों की है, आशा है की पाठशाला हमारी इस आशा पर खरी उतरेगी। वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी और वरिष्ठ पत्रकार अरुण कश्यप ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकांत प्रेमी ने अपने जीवनकाल में हमेशा वंचितों और जरूरतमंदों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है।

उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हमेशा उनके बताए गए पदचिन्हों पर चलकर समाजसेवा की दिशा में कार्य किए जाते रहेंगे। इस दौरान शिक्षक धर्मेंद्र चौहान, वरिष्ठ समाज सेवी बलराम कश्यप, ग्राम प्रधान सन्नी कुमार, पंकज चौहान आदि को उनके विशिष्ट कार्यों हेतु सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद, कुंवर नरेंद्र सिंह नेगी, मंजू बलियान, धीरेंद्र चौहान, मदन कश्यप, प्रखर कश्यप, मोहित प्रधान, पंकज चौहान, सुशांत धरामी, मनोज कश्यप, सुनील गाबा, अरविंद कश्यप, हरिद्वार प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी, राहुल वर्मा, सुनील पांडे, गौरव कुमार, बॉबी चौहान, दिशा शर्मा, रश्मि कश्यप, परितोष किमोठी, हरिओम कुमार,आशा, खुशी , नवाब, संजीव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page