
Share This News!
जसपुर, उत्तराखण्ड बोर्ड ऑफ टेक्निकल रूड़की द्वारा विषम सेमेस्टर-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें श्री सांई पॉलिटेक्निक का रिजल्ट शत्-प्रतिशत रहा। कॉलेज में तृतीय वर्ष के सिविल इंजी० के छात्र आवेश कुमार ने 80.70 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रीकल इंजी० के छात्र विनीत कुमार ने 79.50 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अंकेश कुमार मैकेनिकल इंजी० के छात्र ने 75.70 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय वर्ष में सिविल इंजी० के छात्र मोहम्मद फैजान ने 76.30 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, हनी सिंह ने 72.20 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा निखिल चौहान ने 61.90 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम वर्ष में इलेक्ट्रिकल इंजी० के छात्र मयंक ने 68.20 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कॉलेज चेयरमैन राजकुमार सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य अतुल शर्मा, पंकज कश्यप, कौशल कुमार, प्रशांत वशिष्ठ, अमित भारती, नौशाद, निपेन्द्र, ममता, काजल आदि मौजूद रहे।