
Share This News!
श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के एम० बी० ए० तथा बी० बी० ए० के छात्र-छात्राओं का देवार्पण फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, काशीपुर में एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण सम्पन्न हुआ।
देवार्पण फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के एच०आर० मैनेजर श्री कपिल दीप प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराते हुए प्रोडक्शन, ऑपरेशन के साथ प्रैक्टिकल चीजों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही कॉरपोरेट सेक्टर में होने वाले रिक्रूटमेंट और ग्रिवांस जैसे विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
इसके पश्चात देवार्पण फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डी०जी०एम० फाइनेन्स श्री विवेक पाण्डे ने छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और कंपनी की विकास यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कपनी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी एवं प्रेजन्टेशन के माध्यम से कम्पनी की विभिन्न उत्पादन से सम्बन्धित गतिविधियों एवं प्रोडक्टस के बारे में अवगत कराया।
इस इंडस्ट्रीयल विजिट का आयोजन श्रीराम संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के संचालक व सदस्यों द्वारा किया गया। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के मुताबिक इस तरह के औद्योगिक दौरे को विद्यार्थियों की कैरिअर प्रगति के लिए महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को उद्योग का वातावरण समझने व व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलती है। इस इंडस्ट्रीयल विजिट का नेतृत्व विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कुलदीप गोस्वामी, अंशुल नाथ, फरहा नईम, प्रतिभा राघव, अंजलि नायर तथा सुनीता रावत ने किया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो० (डॉ०) योग राज सिंह एवं प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने देवार्पण फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, काशीपुर के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।