April 21, 2025
IMG_COM_202502040909383160.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रूद्रपुर 03 फरवरी 2025 (सू0वि0)- 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत सोमवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक साइकिलिंग वेलोड्रम में ट्रेक साइक्लिंग प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रथम दिवस में पुरूष एवं महिला साइकिलिस्टों की एकल स्प्रिंट स्पर्धा व स्क्रैच रेस स्पर्धा आयोजित हुई।बतौर मुख्य अतिथि सूबे की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने स्टेडियम पहुंचकर विजेताओं को मेडल प्रदान किये व शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि देश का 8वां नया वैलोड्रोम रूद्रपुर में बनाया गया है। जिसमे आज राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होने कहा कि वैलोड्रोम बनने से व यहा पर राष्ट्रीय खेल आयोजित होने से निश्चित ही क्षेत्र व प्रदेश के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एतिहासिक निर्णय लिए है। वैलोड्रोम, स्टेडियम, बहुद्देशीय हॉल, खेल छात्रावास जैसी मूलभूत सुविधाए विकसित करने के साथ ही खिलाड़ियों प्रोत्साहित करने के लिए उनके डाईट धनराशि बढ़ाने व मेडल लाने पर नकद धनराशि तथा सरकारी नौकरी देने जैसे निर्णय लिए गये है।

मा0 खेल मंत्री रेखा आर्या ने फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों के कौशल को देखा और उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह साइकिलिंग वेलोड्रोम राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में बहुत अहम स्थान रखता है क्योंकि साइकिलिंग की प्रतियोगिता उत्तराखंड में करा पाना सबसे बड़ी चुनौती थी। खेल मंत्री ने कहा कि अक्सर मेजबान राज्यों को साइकिलिंग का इवेंट कराने के लिए दिल्ली दौड़ लगानी पड़ती थी। क्योंकि इससे पहले देश में गिने-चुने ही साइकिलिंग वेलोड्रोम थे। खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार मेजबान राज्य के भीतर सभी स्पर्धा को कराना इसी वेलोड्रोम के कारण संभव हो पाया है। खेल मंत्री ने विजेताओं को पदक पहनाए और उन्हें शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष बिष्ट, अध्यक्ष उत्तराखंड साइकलिंग एसोसिएशन विमल चौधरी, सचिव देवेश पाण्डे, पैराओलम्पियन अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी मनोज सरकार, पैरा अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी शरद जोशी, डीओसी प्रताप जाधव, आईटीओ साइकिलिगं कैलिन, पीसीपी सुथाम रोकड़ेस, प्रसन्ना राउत, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, नागेंद्र शर्मा, घनश्याम श्यामपुरिया, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page