Share This News!
काशीपुर। 16 मार्च 2021
काशीपुर: कांग्रेस नेता रईस परवाना ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सोमवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. बता दें कि यहां लक्ष्मीपुर पट्टी बर्फ फैक्ट्री के सामने आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रसन्न होकर कांग्रेस को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है
बता दें कि लंबे अरसे से कांग्रेस के चुनाव कार्यालयों की जिम्मेदारी निभाने ,तो कभी कांग्रेस की जनसभाओं की शोभा बढ़ाते दिखाई देने वाले पूर्व सभासद रईस परवाना अब आपको कांग्रेसी खेमे में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने सोमवार रात्रि 9:30 बजे कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं
रईस परवाना ने आप का दामन थामते हुए जनता का आह्वान किया कि दिल्ली की तरह यदि उत्तराखंड को भी चमकाना है तो अब किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल के बहकावे में मत आना और फ्री बिजली, फ्री पानी, बेहतर शिक्षा व चिकित्सा के लिए केवल आम आदमी पार्टी का ही साथ देना। रईस परवाना की पत्नी श्रीमती परवीन बेगम भी पूर्व सभासद रही हैं ,वहीं श्री परवाना कांग्रेस नगर कमेटी में महामंत्री और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष भी रहे हैं ।उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से कांग्रेश को एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
तो वही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली ने क्षेत्रीय विधायक के मुख्यमंत्री से भी बड़ा कद बताए जाने पर एक सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री से बड़े कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री को चुनौती दे सकते हैं। तो क्षेत्रीय विधायक की तो कोई गिनती ही नहीं है।
क्योंकि उन्होंने क्षेत्र को 19 साल से विकास कार्यों से वंचित रखा है जो क्षेत्र की जनता से छुपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कौशिक द्वारा किया गया ।आप पार्टी में शामिल होने वालों में मोहम्मद 8 ,शफीक अहमद ,शहजाद ,मोहम्मद आबिद ,मोहम्मद रियाज ,इरफान अमीन खान ,मोहम्मद रिजवान ,राशिद जावेद ,अरशद ,आफताब अहमद ,मोहम्मद फाजिल ,मुजाहिद ,नौशाद ,तस्लीम दिलशाद ,नासिर ,नसीर अहमद ,समीर ,सैफ अली ,मोहम्मद सादिक हुसैन ,सोहेल ,जावेद ,शाहनवाज रियासत व शराफत सहित सैकड़ों लोग थे । इस दौरान प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष यूनुस चौधरी आप नेता मयंक शर्मा ,मुकेश चावला ,अमन बाली, अमित सक्सेना , अमित रस्तोगी एडवोकेट ,आमिर हुसैन सहित अनेक आप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस मौजूद रहे।