April 22, 2025
IMG_COM_20250130_0052_54_2291.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर:देश के इतिहास में 30 जनवरी का दिन बहुत ही खास है। इस दिन प्रतिवर्ष हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है।और आज के ही दिन से काशीपुर के नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहर की जनता से किए संकल्पों को लेकर एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं,और यह अभियान नगर व क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने की होगी।

बता दे कि महापौर बनने से पहले भाजपा नेता दीपक बाली ने जनता से वादे नहीं किये थे बल्कि संकल्प लिया था। अपने उन्हीं संकल्पों को पूरा करने के लिए आज सुबह 11:00 बजे से वह एक्शन में आ रहे हैं।सर्वप्रथम 30 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को महापौर दीपक बाली पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उसके बाद सुबह  11:00 बजे महाराणा प्रताप चौक के पास वाले ओवर ब्रिज के निकट से नगर व क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने की मुहिम शुरू करेंगे। बता दे नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली का काशीपुर के बहुमुखी विकास के संकल्पों को पूरा करने के लिए यह एक शुरुआती और महत्वपूर्ण कदम है।इस तरह की मुहिम यह न केवल दीपक बाली की विश्वसनीयता को बढ़ाती है,बल्कि यह जनता के विश्वास को भी मजबूत करेंगी। 

महापौर के मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह शुरुआत वह आम जनता के साथ मिलकर करेगें।जिसमे एआरटीओ काशीपुर की टीम , एन एच व नगर निगम के अधिकारियों के साथ सड़कों के पॉट होल्स भरने का कार्य शुरू किया जाएगा । यह अभियान जन सहयोग से होगा , जिसमें खालसा फाउंडेशन की टीम के साथ महापौर श्री बाली भी श्रमदान करेंगे। सड़क सुरक्षा माह के दौरान शुरू की गई यह मुहिम सड़क सुरक्षा के प्रति भी समर्पित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page