April 22, 2025
IMG_COM_20250128_1327_12_5301.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

भाजपा कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान बढ़ाऊंगा : दीपक बाली

नवनिर्वाचित मेयर ने काशीपुर की महान जनता और पत्रकारों का भी जताया आभार

मेयर की कुर्सी पर बैठते ही हो जाएगा काशीपुर का विकास शुरू

काशीपुर ।नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने कहा है कि नगर निगम चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस तरह मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मुझे यहां तक पहुंचायां है मैं उनका दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि कार्यकर्ताओं के सम्मान को हमेशा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जोड़ने की राजनीति करता हूं तोड़ने की नहीं इसलिए मेरा प्रयास होगा कि भाजपा का परिवार दिन पर दिन बढ़ता चला जाए। श्री बाली यहां बाइपास रोड पर गुरुद्वारे के निकट स्थित रिसोर्ट में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने चुनाव में जीत दिलाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी पार्टी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर दीपक बाली सहित भाजपा के 20 नवनिर्वाचित पार्षदों का भी स्वागत किया गया। इस बार दीपक बाली के प्रयासों के चलते पहली बार ऐसा हुआ कि भाजपा के 20 पार्षद जीते। कार्यकर्ताओं ने भारी भरकम माला पहनाकर दीपक बाली का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच से बोलते हुए श्री बाली ने कहा कि उन्होंने संकल्प पत्र के माध्यम से 90 दिन में कार्य करने का जो वादा किया है उसे वह पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में जाकर पार्षदों का जो भी काम रुका हुआ है उसे वह पूरा कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा वार्ड में ही पार्षदों का जनता के सामने सम्मान भी किया जाएगा और जिन पार्षदों ने जनता से कार्य करने के वादे किए हैं वह अवश्य पूरे किए जाएंगे, ताकि वहां के पार्षदों को और ऊर्जा मिले।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। कार्यकर्ता नेताओं की रीढ़ होते हैं, उनका सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। कहा कि शपथ ग्रहण के उपरांत मेयर की कुर्सी पर बैठकर काशीपुर के विकास की रणनीति बनाकर काशीपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दूंगा, क्योंकि जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री विकास को लेकर गंभीर हो वहाँ विकास की कमी नहीं होगी।

उन्होंने मेयर बनने पर शीर्ष नेताओं की भी जमकर तारीफ की और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया। त्रिवेणी सभागार में खचाखच भीड़ की तालियों की गूंज से पूरा वातावरण बालीमय हो गया। इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री एवं भाजपा के जिला निकाय चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा काशीपुर के निगम चुनाव प्रभारी तरुण बंसल पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया डॉक्टर यशपाल रावत राम मल्होत्रा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला महामंत्री मोहन बिष्ट पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी श्रीमती मुक्ता सिंह ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी रवि पाल कमलेश कुमार मंजू यादव राजदीपिका मधुर प्रियंका अग्रवाल युवा नेता गगन कंबोज नवनिर्वाचित पार्षद एवं कार्यक्रम स्थल के स्वामी सुरेश सैनी पुष्कर बिष्ट वैशाली गुप्ता विजय बोबी सीमा टंडन संजय शर्मा अनीता सीमा सागर व्यापारी नेता प्रभात साहनी चौधरी समरपाल सिंह राजेंद्र सैनी नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू अभिषेक गोयल हर्ष बाली गुरबख्श बग्गा दीपक कुमार राधे श्याम प्रजापति अमित सिंह जीवन सैनी दीपा चौहान सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page