April 22, 2025
img-20250126-wa00333943596252855314815-1024x768.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। 26 जनवरी 2025:नगर निगम के कृष्णा वार्ड नंबर 3 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रत्याशियों को परस्त करते हुए 2635 मतों से बढ़त हासिल कर प्रचंड जीत हासिल कर उधम सिंह नगर जिले में वह पहले ऐसे पार्षद बने हैं जो लगातार तीसरी बार एक ही वार्ड से प्रचंड जीत हासिल की है।

बता दें कि नगर निगम के कृष्णा वार्ड नंबर 3 जसपुर खुर्द से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार को 3429 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को 794 मत प्राप्त हुए तथा निर्दलीय प्रत्याशी को 119 मत प्राप्त हुए तथा 200 मत रदद हुए। इस प्रकार भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार ने 2635 मतों की बढ़त के साथ तीसरी बार हुए नगर निगम के चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर जिले भर में वह ऐसे युवा पार्षद बने हैं जिन्होंने 2635 मतों से आगे बढ़ते हुए जीत हासिल की है। बता दे की पूर्व में नगर निगम के पार्षद संघ अध्यक्ष भी रहे हैं अनिल कुमार फिलहाल अनिल कुमार के तीसरी बार पार्षद बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page