
Share This News!
काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज जोशी ने भाजपा प्रत्याशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता भाजपा के पैरासूट प्रत्याशी को पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की जा रही बिना सिर-पैर की बयानबाजी से स्पष्ट होता है कि उनका मकसद किसी भी तरह से मेयर की सीट पर काबिज होना है, लेकिन जनता इस मकसद को कामयाब नहीं होने देगी। श्री जोशी ने कहा कि जैसे पैरासूट हवा में उड़ता तो बहुत है लेकिन गिरता नींचे ही है वैसे ही दीपक बाली ने उड़ान तो उड़ी थी लेकिन अब ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है। कार्यकर्ताओं में अभी तक रोष कायम है जनता पैरासूट भाजपा प्रत्याशी को पचा नही पा रही है खास तौर पर दीपक बाली को। उन्होंने कहा कि इस बार मतदाता कांग्रेस व खास तौर पर संदीप सहगल को अपना मेयर चुनने जा रहे है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी के बहकावे में न आकर संदीप सहगल को ही अपना मेयर चुकें ताकि काशीपुर में विकास का मार्ग प्रशस्त हो करें।ं