April 22, 2025
img_com_20250118_2238_06_20215383955843383433829.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली को एक बड़ा समर्थन तब मिला, जब प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और पटाखा संगठन काशीपुर ने उनके पक्ष में अपना आधिकारिक समर्थन घोषित किया। स्थानीय व्यापारियों और भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल ने काशीपुर के विकास और व्यापारियों के हितों के लिए दीपक बाली को सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया।

कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह समर्थन काशीपुर के व्यापारिक और औद्योगिक हितों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। उन्होंने कहा, “काशीपुर का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है, और भाजपा के प्रत्याशी दीपक बाली इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।इस आयोजन में व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी छावड़ा, प्रदेश प्रवक्ता विक्टर सेठी, महामंत्री अमन बाली और प्रचार मंत्री शोभित अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। इनके अलावा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, जिला मंत्री अमित नारंग और अन्य प्रमुख व्यापारी और नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page