
Share This News!
काशीपुर 17 जनवरी 2025:भाजपा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है और भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को भी समाज का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। आशीष गुप्ता ने कहा कि विपक्षियों द्वारा यह प्रचार किया जा रहा है कि वैश्य समाज कांग्रेस प्रत्याशी के साथ है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज एक समाजसेवी और राष्ट्रभक्त समाज है। उन्होंने कहा कि आज केवल एकमात्र भाजपा ही राष्ट्रभक्त पार्टी है। चाहें धारा 370 हटाना हो चाहें राम मन्दिर का निर्माण हो। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता हो या फिर वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की बात हो। यह केवल भाजपा ही करती है कर सकती है। वहीं कांग्रेस सत्ता में आने पर धारा 370 को दोबारा लाने की बात करती है। उनके अध्यक्ष आज तक राम मंदिर के दर्शन करने नहीं गये। कांग्रेस द्वारा ही वक्फ बोर्ड बनाया गया। कांग्रेस प्रत्याशी इन मुद्दों पर भी अपना स्टैंड क्लियर करें कि इन मुद्दों पर उनकी क्या राय है। आशीष गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज एकजुट होकर आज भी भाजपा के साथ है और वह भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेगा। उन्होंने कहा कि एकमात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने वैश्य समाज को हमेशा सम्मान दिया है। उत्तराखंड से नरेश बंसल को राज्यसभा सांसद बनाया गया है। प्रेम चंद्र अग्रवाल को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है। ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रेस वार्ता में केके अग्रवाल एडवोकेट, शक्ति प्रकाश अग्रवाल, ईश्वर चंद्र गुप्ता मौजूद थे।