
Share This News!
उत्तराखंड निकाय चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे सभी प्रत्याशियों का प्रचार अब तेज होने लगा है। प्रचार के अब ऐसे में 5 दिन ही बचे हैं। और सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान पर गलियों, मुहल्लों व निवासी संकुलों में पहुंचने लगे हैं इसी क्रम में। काशीपुर के वार्ड संख्या 7 हेमपुर इस्माइल दक्षिणी से भाजपा पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और वह जनसंपर्क के दौरान घर-घर जाकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
बता दे कि वार्ड के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क के दौरान उत्साहित मतदाताओं ने बलकार सिंह को फूलमालाओं से लादकर और महिलाओं ने तिलक लगाते हुए मिठाई खिलाकर विजयश्री का आशीर्वाद देती नजर आ रही है। इस दौरान पार्षद पद के प्रत्याशी बलकार सिंह ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें चुनकर पार्षद बनाया तो वह क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व की भांति कार्य करेंगे जिस तरह उन्होंने ग्राम प्रधान रहते हुए क्षेत्र का विकास किया उससे भी ज्यादा वह विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वच्छ पीने के पानी की बड़ी समस्या है,उसके लिए वह सबसे पहले प्रयास करेंगे तथा उसके बाद शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने आग्रह किया कि वार्ड के विकास के लिए उन्हें एक बार कमल के फूल पर निशान लगाकर पार्षद बनाएं वही वार्डवासियों ने बलकार सिंह को भारी वोटों से जिताने की बात कही।