
Share This News!
उत्तराखंड निकाय चुनाव के तहत आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सैनिक कॉलोनी पर्वतीय रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा कर कांग्रेस के पक्ष में जनता से वोट मांगे। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां पहाड़ी गीत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल और पार्षद प्रत्याशी सहित तमाम कांग्रेसी जमकर नाचे।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोग बदलाव लाना चाहते हैं और नगरीय व्यवस्था को बदलकर लोग एक नई शुरुआत करना चाहते हैं ताकि वह अपने मन के अनुकूल सरकार बना सकें उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन फेल हो रहा है इसलिए लोग तीसरे इंजन के रूप में कांग्रेस को लगाना चाहते हैं ताकि लोकतंत्र की गाड़ी सही तरह से चल सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है उसे स्पष्ट है कि लोग बदलाव का मन बना चुके हैं बाइट- हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड