
Share This News!
काशीपुर निकाय चुनाव में जसपुर खुर्द स्थित कृष्णा वॉर्ड संख्या 03 से बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार अपने समर्थकों संग धुआंधार प्रचार कर रहे हैं, वह जहां-जहां जा रहे हैं लोग उनका फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं।
बता दे कि प्रचार के दौरान पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार को भारी संख्या में लोगों का आशीर्वाद व सहयोग मिलता नजर आ रहा है, अपने प्रचार के दौरान वार्डवासियों से अनिल कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से आपने मुझे पहले भी पार्षद बनाया है,और इस बार भी मुझे पार्षद पद के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी के रूप में चुना है जिस प्रकार बीजेपी ने मेरे पर भरोसा जताया है वैसे ही आप लोगों का प्यार और स्नेह मुझे इसी तरह मिलेगा तो मैं जरूर विजय हूंगा और लोगों की समस्याओं का लगातार समाधान करता रहूंगा और भविष्य में होने वाली सभी योजनाओं का घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 23 जनवरी को वह कमाल के निशान पर मोहर लगाकर भाजपा को विजय बनाएं, प्रचार के दौरान कमल किशोर पप्पू कश्यप पुनीत कश्यप मोनू कश्यप आदि तमाम लोग मौजूद रहे।