Share This News!
काशीपुर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को राजनीतिक चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें इच्छाशक्ति है तो वें काशीपुर आएं और यहां से उप चुनाव लड़कर अपना राजनीतिक पराक्रम दिखाएं। आम आदमी पार्टी उनकी इस इच्छाशक्ति का स्वागत करेगी।प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली ने कहा कि, पिछले 19 वर्षों से काशीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा का राज है और मौजूदा मेयर भी उन्हीं की पार्टी से हैं ।श्री बाली ने कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री को यहां से चुनाव लड़ने के लिए ससम्मान दावत देते हैं कि वह काशीपुर आएं और अपने लगातार चार बार के विधायक हरभजन सिंह चीमा से इस्तीफा दिलाकर उप चुनाव लड़े । एक सवाल के जवाब में दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर से यदि मुख्यमंत्री उपचुनाव लड़ते है तो आप पार्टी के आदेश पर वह खुद मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रावत को काशीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने में तनिक भी संकोच नहीं होना चाहिए ,क्योंकि पिछले 19 वर्षों से काशीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा का राज है और मौजूदा मेयर भी उन्हीं की पार्टी से हैं ।श्री बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंत्री मंडलीय सहयोगी धन सिंह रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के हैं और वे जहां से चाहें चुनाव लड़ सकते हैं । हम श्री धन सिंह जी की बात का समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री भी उनकी भावनाओं का सम्मान करेंगे ,अतः भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी की कर्मभूमि रहा काशीपुर भले ही मौजूदा उत्तराखंड सरकार की नजर में एकछोटा सा कस्बा हो ,फिर भी हम माननीय मुख्यमंत्री को यहां से चुनाव लड़ने हेतु ससम्मान दावत देते हैं कि वह काशीपुर आएं और अपने लगातार चार बार के विधायक हरभजन सिंह चीमा से इस्तीफा दिलाकर उप चुनाव लड़े ।कम से कम इसी बहाने विकास की दौड़ में गुमनामी में खो चुके काशीपुर का उद्धार हो जाएगा और भाजपा ने विकास के नाम पर इस क्षेत्र को कितना सुशासन और विकास दिया इसका आंकलन भी मुख्यमंत्री को खुद चुनाव लड़कर हो जाएगा ।आम आदमी पार्टी उनके राजनीतिक चुनावी पराक्रम से दो-दो हाथ करने को तैयार है। श्रीबाली ने कहा कि उत्तराखंड की जागरूक एवं सम्मानित जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है और उसकी नीतियों का समर्थन कर रही है ।काशीपुर से चुनाव लड़ कर माननीय मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को आम आदमी पार्टी की ताकत का एहसास हो जाएगा। श्रीबाली ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने काशीपुर विधायक से सीट खाली कराकर चुनाव लड़े तो सही ।स्पष्ट हो जाएगा किअनुशासित कही जाने वाली भाजपा में अनुशासन और समर्पण दोनों है ,और यदि वें यहां से चुनाव नहीं लड़ते तो स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री काम की राजनीति के बजाय जातीय और क्षेत्रीय समीकरण तलाश रहे हैं ।चूंकि भाजपा ने बीते 4 वर्षों में प्रदेश में और 19 वर्षों से काशीपुर क्षेत्र में कुछ नहीं किया इसलिए मुख्यमंत्री काशीपुर से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।श्रीबाली ने कहा कि भाजपा ने सभी कुछ तो बदल दिया जिससे स्पष्ट है कि खुद को दूसरों से अलग बताने वाली भाजपा के राज में पिछले 4 साल से कुछ भी सही नहीं था इसलिए भाजपा वालों क्या-क्या बदलोगे ?उत्तराखंड को भी बदल दो वरना।
2022 में जनता भाजपा को ही बदल देगी क्योंकि भाजपा को प्रचंड बहुमत देने के बाद भी उत्तराखंड की जनता को निराशा के सिवा कुछ नहीं मिला है। मुख्यमंत्री काम की राजनीति लेकर काशीपुर आए और चुनाव लड़े।