April 22, 2025
IMG_COM_20250112_1452_58_4941.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आज नगर में विशाल बाइक रैली निकाली गई जिसमें हजारों युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान वंदे मातरम्, जय श्री राम और चप्पा चप्पा भाजपा के गूंजते नारों से पूरा शहर भाजपा के रंग में रंगा नजर आया। वहीं दूसरी और दीपक वाली को आज अनिल डाबर एवं मनीष श्रीवास्तव के संस्थान पर सिक्कों से तोले जाने की तैयारी चल रही थी। यहां अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। दीपक वाली ने कहा कि मुझे जो प्यार दिया है मैं उसे हमेशा याद रखूंगा। उधररामनगर रोड स्थित श्री रामलीला ग्राउंड से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निकाली गई बाइक रैली को मेयर प्रत्याशी दीपक वाली विधायक त्रिलोक सिंह चीमा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे और भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेंद्र कश्यारी जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी अमित नारंग सहित अनेक बड़े नेताओं ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली यहां से चीमा चौराहा, कटोराताल रोड, माता मंदिर रोड, रतन रोड, मुल्तानी मोड़, मुंशीराम चौराहा से किला तिराहा होते हुए मुख्य बाजार से टांडा तिराहा की ओर रवाना हुई। इसके बाद एलआईसी आफिस रोड से होते हुए रैली चैती चौराहा पहुंची और यहां से जसपुर खुर्द रोड होते हुए रैली रामनगर रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची, जहां विधिवत रूप से रैली का समापन किया गया। इससे पूर्व अपने संबोधन में भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि युवाओं की फौज पूरी तरह भाजपा के साथ है।

अनिल डाबर के संस्थान पर सिक्कों से तोले गए दीपक बाली

युवा देश के कर्णधार होते हैं। रैली में युवाओं का जोशो-खरोश देखकर स्पष्ट कहा जा सकता है कि नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पूरी तरह सुनिश्चित है। वहीं, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष दिपेंद्र कोश्यारी ने युवा दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने राष्ट्र की मजबूती के लिए युवाओं से सदैव एकजुट रहने का आहवान किया। रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता खिलेंद्र चौधरी, डा. यशपाल रावत, गुरविंदर सिंह चंडोक, आशीष गुप्ता पंकज मित्तल रैली प्रभारी रवि पाल, मोर्चा के जिला प्रभारी राहुल पैगिया, मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयदीप द्विवेदी, जिला मोर्चा महामंत्री प्रशांत पंडित, अमित नारंग, आकाश कांबोज, लवीश अरोरा, राहुल कश्यप, सतविंदर सिंह, मदन मोहन गोले, नितिन गोले, हिमांशु कांबोज, रमन बिहारी दास, विनीत प्रजापति, शिवम् अग्रवाल, प्रांशु कथूरिया, योगराज गोयल, राजेश कुमार, पीयूष, संचित मिश्रा, अर्पित गुंबर, शुभम कक्कड़, रवि सैनी, राहुल पाल, विजय चन्द्रा, कार्तिक शर्मा, अवनीश चौहान, हर्ष रत्नाकर, ब्रिजेश पाल, संजय कांबोज, चेतन अरोरा, मिथुन बेदी, मुकेश राजपूत, पुष्प अग्रवाल, अमित सिंह, मुकेश चावला, कैप्टन संजीव अरोरा आदि सैकड़ों भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ता थे। रैली का शहर भर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया टांडा तिराहे पर एकत्र जन समूह ने रैली पर पुष्प वर्षा की। रैली में युवाओं की भीड़ देखकर नजर आ रहा था कि जैसे भूतों ने भविष्यति। लोगों में चर्चा देखी गई कि भाजपा की इस मोटरसाइकिल रैली ने दूसरे दलों के सभी कार्यक्रमों को छोटा साबित कर दिया है और अब दीपक वाली की जीत निश्चित दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page