Share This News!
काशीपुर 10 दिसंबर 2024:बार एसोसिएशन काशीपुर के कोषाध्यक्ष ने दर्जनों युवाओं के साथ भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। बता दे कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के कार्यालय पहुंचे।इस दौरान यहां बार एसोसिएशन काशीपुर के कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है सदस्यता ग्रहण करने के बाद बार सौरभ शर्मा ने कहा कि बड़े भारी मन से भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों एवं से त्रस्त होकर स्थानीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर मैंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कारण माहरा एवं कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी,एवं मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के समक्ष अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में अपनी घर वापसी की और कांग्रेस पार्टी की पुनः सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि नफरत और विभाजन फैलाने वालों के खिलाफ अब एकजुट होना पड़ेगा।