Share This News!
काशीपुर 10 जनवरी 2025:कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को भारी मतों से जिताने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा देर शाम रामनगर रोड स्थित कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मलाए पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का प्रदेश अध्यक्ष ने फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया। वही आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रकाश जोशी काशीपुर के अलग-अलग वार्डों में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।उन्होंने कहा कि नफरत और विभाजन फैलाने वालों के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा।