Share This News!
काशीपुर 9 जनवरी 2025:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने काशीपुर से मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के चुनाव कार्यालय पहुंच मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए बड़ा आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने देवभूमि को अपराध भूमि बना डाला है तो वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत की बात करते हुए बीजेपी और धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के साथ साथ जीत के टिप्स साझा किए। करण मेहरा ने पार्टी के एक एक कार्यकर्ता के पास पहुंच उसका हाल जाना और कांग्रेस को जिताने के लिए निकाय चुनाव के रण में सारी ताकत झोंक देने का मंत्र दिया। इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है कांग्रेस उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, नैनीताल उधम सिंह नगर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी जसपुर विधायक आदेश चौहान कांग्रेस मेयरप्रत्याशी, संदीपसहगल,, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र चंद बाबा, ने फूल माला पहनकर सभी का कांग्रेस में स्वागत किया।
इस दौरान महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह,श्रीमती मुक्ता सिंह, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट,अरुण चौहान, जितेंद्र सरस्वती, शफीक अंसारी, विकल्प गुड़िया विमल गुड़िया, महेंद्र बेदी,अलका पाल, उमा वात्सल्य, रोशनी बेगम, इंदु मान, अजीता शर्मा, हरीश नेगी एडवोकेट, अब्दुल सलीम एडवोकेट, स्वतंत्र मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िय महेंद्र बेदी, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, अनीस अंसारी, इरफान गुड्डू, सचिन नाडिग एडवोकेट, विनोद होंडा, योगेश जोशी,
प्रदीप जोशी, अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सरित चतुर्वेदी, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता वार्ड के सभी 40 प्रत्याशियों सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।