
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!
काशीपुर नगर निकाय चुनाव के तहत मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।इसी क्रम में काशीपुर से भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी दीपक वाली और वार्ड संख्या 7 हेमपुर इस्माइल दक्षिणी से भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह ने वार्ड संख्या 7 में डोर-टू-डोर प्रचार किया। प्रचार के दौरान उन्होंने वार्ड के अलग-अलग इलाकों में से संपर्क कर भाजपा के लिये वोट मांगे,इस दौरान उत्साहित मतदाताओं ने दीपक बाली और बलकार सिंह को फूल मालाओं से लादकर और महिलाओं ने तिलक लगा मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे।