Share This News!
काशीपुर के नगर निगम चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक देख सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है बता दे की वार्ड संख्या 36 से सिलेंडर के निशान पर निर्दलीय पार्षद महिला प्रत्याशी रुबीना औरउनके पति इदरीश अंसारी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। रुबीना लगातार चुनाव प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान करने की वार्ड वासियों से अपील कर रही हैं प्रचार के दौरान उन्हें हर वर्ग का खासा जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी रुबीना का कहना है वार्ड संख्या 36 हम चुनाव मैदान में हैं और हमारी प्राथमिकता स्थानीय मुद्दों का समाधान करना और मतदाताओं की समस्याओं को हल करना, सड़कों की मरम्मत, पानी की आपूर्ति, और स्वच्छता पर काम कर वार्ड का विकास करना रहेगा।
वही प्रचार के दौरान निर्दलीय महिला पार्षद प्रत्याशी रुबीना के पति इदरीश अंसारी ने बताया कि वार्ड 36 का चुनाव किसी एक पार्टी का विशेष चुनाव न बनकर विकास के मुद्दों का चुनाव बन चुका है उन्होंने कहा कि वार्ड 36 से महिला पार्षद प्रत्याशी रुबीना लगातार डोर टू डोर प्रचार कर रही है और स्वयं के लिए वोट मांग रही है उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से वार्ड 36 से l जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। उससे हमारी जीत सुनिश्चित होगी प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।