Share This News!
काशीपुर 08 जनवरी 2025:कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट नगर की प्रमुख ज्वलंत समस्या “जलभराव” को लेकर बेहद गंभीर हैं। इसका एक उदाहरण उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के सम्मुख पेश किया। अशोक वाटिका, गढ़वाल सभा, जसपुर खुर्द, आवास विकास और बाजपुर रोड समेत शहर के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने मतदाताओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और विभिन्न मुद्दों पर सुझाव भी नोट किये। इस दौरान आवारा पशुओं के शहर में घूमने से उत्पन्न होने वाली समस्या के साथ ही गोवंशीय पशुओं के लिए गौशाला खोलने की मांग पर संदीप सहगल ने कहा कि आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतने के उपरांत काशीपुर में गौशाला का निर्माण नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा। साथ ही आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में पार्षद के कार्यालय नियमित रूप से खुलवाए जाएंगे जिसमें जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों एवं वार्ड से संबंधित समस्या के प्रार्थनापत्र लेकर उन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। बरसात के दौरान शहर के निचले इलाकों में होने वाले जबर्दस्त “जलभराव” की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराते जाने पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने बेहद गंभीरता से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की बात कही। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन का नारा बुलंद करने वाले बीस वर्षों में इस समस्या का ठोस निवारण करने में नाकाम रहे, लेकिन चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंचने के बाद इस समस्या को हल करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। कांग्रेस प्रत्याशी का काशीपुर के विकास के प्रति रुख देखकर मतदाताओं ने उन्हें भारी वोटों से जीतने का भरोसा दिलाते हुए फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और कहा कि हमें पता है कि काशीपुर का विकास कांग्रेस के हाथों की संभव है, क्योंकि बीस वर्षों में भाजपा ने काशीपुर को नर्क बना दिया है। इस दौरान तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।