Share This News!
पुलिस ने ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर व उनके परिजनों पर हमले के आरापियों पर घटना के लगभग 1 महीने बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें जसपुर के उप ब्लॉकप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दिनांक 9.12.2024 की शाम के लगभग4.30 बजे वह दुख निवारण राजा साहिब गुरूद्वारा धर्मपुर में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ जगदीप सिंह व सिमरन जीत के मध्य हुए विवाद के समझौते हेतु बैठे थे कि महेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिह, सिमरन जीत पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी पंजाबी कालोनी, जसपुर, गुरदीप सिह गोल्डीपुत्र बहादुर सिह, निवासी शिवराजपुर, तरनजीत सिंह पुत्र जितेन्द्र सिह बब्बू निवासी शिवराजपुर, गुरप्रीत सिह पुत्र जितेन्द्र सिंह बब्बू निवासी शिवराजपुर, मनमीत सिह शिवराजपुर, जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी भरतपुर, पन्नू फार्म अपने साथ 5-6 अन्य लोगों को साथ लेकर चाकू व पिस्टल हाथ में लिये गन्दी-गन्दी गाली देने लगे।
गुरताज ने बताया कि उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से उनके पिता व चचेरे भाई पर आक्रमण कर दिया। जिससे उनके पिता सुखविन्दर सिंह पर महेन्द्र सिंह द्वारा वार करने से उनका दांत टूट गया तथा उनके चचरे भाई आलमगीर सिंह पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उनकी कमर पर काफी चोटें आईं। उनके पिता व भाई को बचाने का प्रयास करने वालों के साथ भी मारपीट की गई, जिससे उनके भी चोटें आईं हें।
गुरताज ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस को फोन किया गया। पुलिस के पहुँचने की जानकारी होते ही ये लोग हवाई फायरिंग करते हुए कोई कार्यवाही करने पर व किसी के द्वारा गवाही देने पर भी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। अगर बीच बचाव करने वाले उनके पिता व चचेरे भाई को न बचाते तो ये लोग उन्हें जान से मार देते।
गुरताज भुल्लर ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी। घटना के लगभग 1 महीने बाद अब पुलिस ने उक्त पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 117, 191(2), 191(3), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कृष्ण चन्द्र आर्य के सुपुर्द की है।