January 8, 2025
IMG_COM_20250106_1907_37_7951.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 06 जनवरी 2025:शहर के चहुंमुखी विकास के लिए आज यहां स्पोर्ट्स संघ के दर्जनों लोगों ने भाजपा चुनाव कार्यालय पहुंचकर मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को समर्थन देकर उन्हें भारी मतों से चुनाव जिताने का वायदा किया। इस अवसर पर अपने से बडे बुजुर्ग लोगों द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन से दीपक बाली भाव विभोर हो गए और उन्होंने कहा कि अगर आप लोगो ने मुझे मेयर के रूप में इस शहर के विकास की बागडोर सोंपी तो मैं वायदा करता हूं कि 90 दिन के अंदर शहर के हर वार्ड की हर सडक बनवा दूंगा और आपके सपनो का काशीपुर बनाकर दूंगा। उन्होंने कहा कि विकास की योजनाएं चाहे 200 करोड़ की हो या 300 करोड़ की वें काशीपुर के लिए लाई जाएंगी और विकसित स्वस्थ स्वच्छ और सुंदर काशीपुर का निर्माण करूंगा।
इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि आपके समर्थन देने से हमें बहुत बड़ी मदद मिली है। प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि आप सभी का भाजपा के परिवार में स्वागत है। भाजपा की प्रदेश मंत्री सीमा चौहान ने कहा कि आप लोगों द्वारा जो समर्थन दिया गया है उससे भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होने जा रही है उन्होंने कहा कि दीपक बाली मेरे छोटे भाई हैं और वह शानदार वोटों से चुनाव जीतेंगे। भारत संघ के अनुराग गोयल गुरदेव सिंह इंदर सिंह इंदर राणा हरजीत सिंह सुदेश चौधरी राहुल चिकारा लब्बा सिंह विपिन प्रजापति गोविंद नेगी हरपाल सिंह टिंकू मनदीप सेठी जसपाल सिंह टिल्लू इश्मीत सिंह हरपाल सिंह टिल्लू मनदीप सेठी पिंकू नेगी हितेश शर्मा हरतेज सिंह आशीष चौहान डॉ मनोज चौहान अनिल माटा रमेश चंद्र कन्हैया गुप्ता आनंद गिरि हर चरण सिंह विक्की जफर खान जगदीश सिंह भारत सिंह राणा पृथ्वी पाल रणजीत सिंह पंकज गुप्ता अशोक कुमार यादव हरजेन्द्र सिंह अर्पित करण अरोड़ा बलविंदर सिंह सहित करीब 100 लोग भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर पहुंचे और यह कहते हुए कि काशीपुर का चौमुखी विकास केवल दीपक बाली ही कर सकते हैं लिहाजा वे अपना समर्थन देते हैं और उन्हें चुनाव जिताने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। दीपक बाली ने सभी का जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और उन्हें फूल माला पहनकर सम्मानित किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला महामंत्री मोहन बिष्ट नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू रीति नागर मंजू यादव सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page