Share This News!
काशीपुर 5 जनवरी 2025:कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट का चुनाव प्रचार तूफानी रफ्तार से चल रहा है। वे जहां भी जा रहे हैं, मतदाताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत कर उन्हें बम्पर वोटों से जिताने की बात कही जा रही है। रविवार सुबह साढ़े सात बजे संदीप सहगल ने अपने चुनाव प्रचार का श्रीगणेश गढ़वाल सभा, रुद्राक्ष गार्डन क्षेत्र से किया।
यहां उन्हें भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ। इसके बाद वे प्रकाश रेजिडेंसी, विनायक विला, रॉयल सिटी आदि स्थानों पर मतदाताओं के बीच पहुंचे। यहां से संदीप सहगल का काफिला वार्ड -38 की ओर कूच कर गया, जहां जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर, कविनगर और गौतम नगर क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का आहवान किया गया।
जसपुर विधायक श्री चौहान ने मतदाताओं से आग्रह किया काशीपुर के अवरुद्ध विकास के लिए कांग्रेस को वोट करें। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी की जनविरोधी नीतियों से मतदाताओं से अवगत कराते हुए कहा कि अब वक्त पूरी तरह जागरूक होकर कांग्रेस के साथ चलने का है। वहीं मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि आप कांग्रेस को वोट कीजिए। कांग्रेस को जिताइये। चुनाव जीतने के बाद मैं दिखाऊंगा कि विकास किस तरह किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं अनर्गल राजनीति नहीं करता। मुद्दों की बात करता हूं। वे मुद्दे जो प्रमुख समस्याओं के रूप में जनता के मुंहबाये खड़े हैं। इन मुद्दों का हल सिर्फ कांग्रेस ही निकाल सकती है। इसलिए आप कांग्रेस को वोट करें तथा दूसरों को भी ऐसा करने को प्रेरित करें। यहां विधायक आदेश चौहान व मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल समेत अन्य कांग्रेस जनों का मतदाताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और कांग्रेस को वोट करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूरा वातावरण कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। चुनाव प्रचार के दौरान तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता मौजूद थी।