January 8, 2025
img_com_20250104_1624_58_01815074934128771743443.jpeg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 4 जनवरी 2025:स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव चिह्नों का आवंटन होने के साथ ही अब प्रत्याशियों ने जीत की रणनीति बनाने के साथ ही प्रचार प्रसार तेज कर दिया है।जसपुर में चुनाव चिन्ह वाले बिल्ले लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पद और सभासद के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक  वार्डोँ में अपनी चहल-कदमी तेज कर दी है।

बता दे कि जसपुर में निर्दलीय प्रत्याशीयो  के चिन्ह आवंटन होते ही नगर पालिका चेयरमेन पद और सभासद पद के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अब तेजी पकड़ने लगा है।सभी प्रत्याशी अपनी अपनी रणनीति के अनुसार चुनाव मैदान में प्रचार प्रसार में लग हुए हैं,बात करें जसपुर से निर्दलीय प्रत्याशी नौशाद सम्राट की तो सर्दी में ठिठुरती ठंड के बावजूद भी उनका व उनके समर्थकों का हौसला कम नहीं हो रहा है और वह सुबह शाम अलग-अलग वार्डों में अपने समर्थक के साथ धुआंधार चुनाव प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे है,अपने तय कार्यक्रमों के अनुसार वह जसपुर के प्रत्येक वार्ड में जा रहे हैं और मतदाताओं से जसपुर के विकास के लिए बस के निशान पर मोहर लगाने की अपील कर रहे हैं।जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत नौशाद सम्राट को जनता का भारी जनता का अपार समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है,चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नौशाद सम्राट का कहना है कि हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं उन्होंने कहा कि जसपुर में हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे है हमे जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह जनता का समर्थन और उत्साह देखा है, उससे ये स्पष्ट है कि इस बार जसपुर में परिवर्तन होने जा रहा है और हमारी बस सब पर भारी पढ़ने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page