Share This News!
काशीपुर 4 जनवरी 2025 :भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने दोनों पूर्व विधायको हरभजन सिंह चीमा और राजीवअग्रवाल के आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। श्री चीमा और श्री अग्रवाल ने कहा कि दीपक बाली एक स्फूर्तिवान और विकास की सोच रखने वाले पार्टी प्रत्याशी है हम प्रभु से उनकी शानदार जीत की कामना करते हैं। विदित हो पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल पार्टी के सच्चे सिपाही है मगर स्वास्थ्य कारणों के चलते वे चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने में असमर्थ है। श्री बाली ने गत सांय सिंघान-काजीबाग क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने से पूर्व, पूर्व विधायक श्री अग्रवाल के आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया था। उनके साथ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भी थे। वही श्री बाली ने आज सुबह पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया।