Share This News!
काशीपुर 3/1/2025:काशीपुर नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार काशीपुर बार एसोसिएशन के बार भवन पहुंचे।जहां उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आने वाली 23 जनवरी को अपने पक्ष में समर्थन एवं मतदान की अपील की।इस दौरान अधिवक्तागणों ने संदीप सहगल का स्वागत फूलमाला पहनाकर गर्म जोशी के साथ किया। तथा यहां मौजूद अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को अपना समर्थन देने की बात कही। और काशीपुर का नगर प्रमुख (मेयर) बनाने का संकल्प लिया।
बता दे कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य संदीप सहगल एडवोकेट को मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही अधिकांश अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है,उत्तराखंड विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी का कहना है कि संदीप सहगल को कांग्रेस पार्टी से मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने का यह ऐतिहासिक निर्णय कांग्रेस पार्टी का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समुदाय,और नगर की जनता में उत्साह और आशावाद का माहौल है।लोगों को उम्मीद है कि संदीप सहगल एडवोकेट जनता के समर्थन और आशीर्वाद से यह चुनाव जीतेंगे, और क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे उनकी नेतृत्व क्षमता और और विधि के क्षेत्र में उनका अनुभव काशीपुर के विकास में नई दिशा दिखाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिवक्तागणों ने संदीप सहगल को अपना समर्थन दिया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा ने की एवं मंच का संचालन काशीपुर बार एसोसिएशन के उप-सचिव सूरज कुमार ने किया।कार्यक्रम में काशीपुर बार एसोसिएशन के सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल कार्यकारिणी सदस्य कामिनी श्रीवास्तव अर्पित सौदा अविनाश कुमार, कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन,कश्मीर सिंह उमेश जोशी एडवोकेट, आनन्द रस्तोगी अब्दुल सलीम, नीरज चौहान नीरज गुप्ता अमित ब्रमेश अलोक माथुर रेहमत अली खान समर्थ विक्रम सुशील चौधरी आबिद अनिल सेहरावत तरुण गौर हरीश बत्रा असलम अली स्वतंत्र नवीन देवेंद्र कुमार बंटी अरविन्द सक्सेना पराग नेगी प्रयाग दर्शन रावत आदर्श मित्तल पूनम वर्मा प्रीति शर्मा आदि मौजूद रहें।