January 8, 2025
IMG_COM_20250103_1236_16_3261.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 3 जनवरी 2025:भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली का चुनाव प्रचार अब पूरी तरह जोर पकड़ चुका है जिसे देखकर विरोधी दलों में खलबली मची हुई है। दीपक बाली को जनता के मिल रहेअथाह प्यार से विरोधी राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा है जिससे वह अब अनर्गल बयान बाजी पर भी उतर आए हैं और जनता को बहकाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने भी चुनावी बागडोर को पूरी तरह से संभाल लिया है और वह श्री बाली के साथ विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वस्थ कुशल एवं सुंदर विकसित काशीपुर बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। उधर दीपक बाली का कहना है कि इस बार जो मौका काशीपुर की जनता के सामने आया है वह पता नहीं फिर कब आए या न आए इसलिए इस बार जनता सोच समझकर केवल विकास के लिए वोट दे क्योंकि वह इस शहर के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। अब तक काशीपुर की जनता ने केवल वायदे ही वायदे देखे हैं मगर अब विकास होना चाहिए और उस विकास के लिए ही मैं प्रदेश के मुख्य सेवक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रतिनिधि बनकर आपके बीच वोट मांगने आया हूं। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आपने अगर मुझे चुनाव जिताया तो एक-एक वोट की कीमत अदा करूंगा और आपको ऐसा काशीपुर बनाकर दिखाऊंगा जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी।

हमारा मेयर कैसा हो दीपक बाली जैसा हो


दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कर्म भूमि जैसी है वें अधिकांश परिवारों को भली-भांति जानते हैं और इसीलिए काशीपुर को बहुत प्यार भी करते हैं मुख्यमंत्री चाहते हैं कि काशीपुर का विकास हो इसीलिए उन्होंने मुझे आपके बीच भेजा है विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि दीपक बाली यदि मेयर बनते हैं तो निसंदेह काशीपुर की काया पलट करने में देर नही लगेगी क्योंकि मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि होने के नाते वह विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने देंगे। दीपक बाली ने कवि नगर में गली मोहल्ले में घर-घर जाकर जहां भी वोट मांगे लोगों ने उन्हें घेर लिया और मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर पूरे सहयोग का वायदा ही नही किया बल्कि बड़े बुजुर्गों ने उन्हें चुनावी जीत का आशीर्वाद भी दिया।

चुनाव प्रचार में उनके साथ वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी प्रजापति उनके पति भाजपा नेता मनोज प्रजापति भूपेंद्र चौहान वीरेंद्र चौहान मोहित चौहान विवेक शुक्ला सूरज काबोज अमन चौधरी मनोज बाली राजीव खरबंदा संजय भाटिया सिद्धांत चौहान नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू श्रीमती प्रियंका अग्रवाल गुरप्रीत सिद्धार्थ त्यागी हरदयाल सिंह कल्पना राणा राजदीपिका मधुर पंकज पाती हिमांशु यादव दीपांशु दीक्षित राधा चौहान अमन चौधरी प्रिंस बाली सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता थे उधर श्री बाली ने सुबह गड्ढा कॉलोनी में धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया और घर घर जाकर वोट मांगा। लोगों ने उन्हें चुनावी जीत का भरोसा दिलाया तो बाली ने भी उनसे वायदा किया कि चुनाव जीते तो इस कॉलोनी का कायाकल्प ही नहीं बल्कि इसका नाम भी बदला जाएगा नगर निगम संबंधित कामों के लिए उन्हें नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि नगर निगम उनके द्वार पर आएगा। यहां भी चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का हुजूम उमडपड़ा और उन्होंने हमारा मेयर कैसा हो दीपक बाली जैसा हो के नारे लगाए। मतदाताओं ने उन्हें जीत का भरोसा दिया और बड़े बुजुर्गों ने चुनावी जीत का आशीर्वाद दिया यहां चुनाव प्रचार में समीर चतुर्वेदी अर्जुन सिंह सतनाम सिंह जिला महासचिव मोहन बिष्ट पुष्प अग्रवाल संजीव शर्मा वार्ड पार्षद प्रत्याशी मीरा नेगी मुकेश पाहवा विमल वर्मा सन्नी अरोरा धीरज वर्मा सर्वेश बाली हर्ष बाली उमेश कांबोज हरीश राधेश्याम संजय भाटिया गौरव गुप्ता अंश भाटिया पवित्र शर्मा अमित सक्सेना सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं इस कॉलोनी के भी दर्जनों लोग चुनाव प्रचार के काफिले में जुड़ गए। चुनाव प्रचार के दौरान ही मेयर प्रत्याशी दीपक वाली ने सैनिक कॉलोनी में एक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया जहां रोहित ठुकराल शिवम कुमार पारस प्रजापति राधेश्याम प्रजापति पुष्प अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page