Share This News!
काशीपुर 2 जनवरी 2025:उत्तराखंड में जनवरी की 23 तारीख को निकाय चुनाव होने वाले हैं और दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सियासी जमावट में जुट गए हैं,दोनों ही दल एक दूसरे को आईना दिखाने की कोशिश कर रहे है।दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर जारी है बात करें काशीपुर मे मेयर पद के चुनाव को लेकर तो यहां कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने अपने चुनाव कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं मीडिया से मुखातिब संदीप सहगल ने आरोप लगाया कि जिन 40 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग बैठने का प्रस्ताव रख रहे हैं। इस प्रस्ताव को ठुकरा दिये जाने पर उन्हें पैसे का लालच दिया गया। जब वे पैसे से भी नहीं टूटे तो उनको डराया-धमकाया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर पलटवार पर करते हुए भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक वाली ने कांग्रेस के इन आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस पर जमकर हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति की पत्नी को पार्षद पद की उम्मीदवार बनाया है जिसके पति के खिलाफ गौकशी का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान क्या कहा आइए देख लेते हैं।