January 8, 2025
IMG_COM_20250102_1424_09_1441.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 2 जनवरी 2025:कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने रामनगर रोड स्थित अपने चुनाव कार्यालय में वृहस्पतिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर भाजपा पर एक बड़ा आरोप मढ़ दिया। मीडिया से मुखातिब संदीप सहगल ने आरोप लगाया कि जिन 40 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग बैठने का प्रस्ताव रख रहे हैं । इस प्रस्ताव को ठुकरा दिये जाने पर उन्हें पैसे का लालच दिया गया। जब वे पैसे से भी नहीं टूटे तो उनको डराया-धमकाया जा रहा है और उनके घर जाकर उनके परिवार के लोगों से कहा जा रहा है कि सरकार हमारी है, हम जो चाहे कर सकते हैं। भलाई इसी में है कि यह लोग चुपचाप या तो भारतीय जनता पार्टी को समर्थन कर दें, अन्यथा इसका परिणाम भुगतान को तैयार रहें। संदीप सहगल ने कहा कि इस बात को लेकर कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी उनसे मिले और अपनी पीड़ा बताई। संदीप सहगल एडवोकेट ने चेतावनी पूर्ण शब्दों में कहा कि या तो वह लोग अपनी हरकतों से बाज आ जाएं अन्यथा वह भी एक एडवोकेट हैं उन्हें भी जवाब देना आता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके सामने अपने आप को असहाय महसूस करने लगी है। भाजपा को उनका जनाधार बर्दाश्त नहीं हो रहा है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी हरकतों से बाज आ जाएं कानून वह भी भलिभांति जानते हैं। इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि अब तक काशीपुर की जनता को भारतीय जनता पार्टी बेवकूफ बनाने का काम करती आई है। लेकिन जनता अब बखूबी जान चुकी है कि काशीपुर का विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी विकास पुरुष के नाम से यूं ही नही जाने जाते थे, उन्होंने ही काशीपुर समेत समूचे उत्तराखंड का विकास किया था। आप अंदाजा लगा लीजिए कि कौन विकास कर सकता है और कौन विनाश। उन्होंने काशीपुर की जनता से अपील की कि आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट कर काशीपुर को विकास पथ पर अग्रसर करें। इस दौरान एडवोकेट उमेश जोशी एडवोकेट प्रदीप चौहान एडवोकेट, महेंद्र बेदी मयंक गुप्ता प्रभाकर शर्मा मीनू रावत ललित रावत आनंद राणा सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page