Share This News!
काशीपुर 31 दिसंबर 2024:निकाय चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस नेता आपसी समन्वय बना कर रणनीति बनाने में जुटे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने पार्टी से अधिकृत किए गए 40 वार्डों के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक कर इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ जनता के बीच अधिक से अधिक रहने जनसंपर्क करने का आह्वान किया गया।
संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशी अपने साथ मेयर प्रत्याशी के लिए भी प्रचार प्रसार कर मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आग्रह करें।इसी तरह वे भी पार्षदों को जिताने की अपील प्रत्येक वार्ड में करेंगे। सभी ने एकसुर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाए रखने और इस चुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया।इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सहयोगी जनों के साथ ही 40 वार्डों के प्रत्याशियों में मीनू रावत, रवि पपनै,महेन्द्र चौधरी,श्रीमती लक्ष्मी देवी,कदीर अहमद, ऐलम सिंह, कश्मीर सिंह, आनन्द कुमार,सत्येन्द्र सिंह, श्रीमती मुनेश देवी, श्रीमती पूनम, अब्दुल कादिर, ओपन अफरोज जहां, अनीस अंसारी,ओपन सरफराज, श्रीमती जीनत बानो, अंजना अरोड़ा, श्रीमती बबीता,वसीम सैफी, नजमी अंसारी, श्रीमती गीता चौहान, श्रीमती सभा सैफी, श्रीमती मल्कीत कौर,विनोद शर्मा, हेमन्त सचदेवा, श्रीमती पूजा जोशी, विजय भारती, ललित मोहन, सुमित प्रजापति, विरेन्द्र कश्यप, राशिद हुसैन, शाह आलम, श्रीमती इकरा खान, मोहित चौहान, श्रीमती अनम जहां, उस्मान आदि उपस्थित रहे।