January 10, 2025
IMG_COM_20241231_1416_29_4631.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 31 December 2024: रामनगर रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव कार्यालय का पूरी धूमधाम के साथ उद्घाटन हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह चौधरी पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक भाजपा के वयोवृद्ध नेता प्रदीप पैगिया के डी एफ अध्यक्ष राजीव घई केवल कृष्ण छाबड़ा शक्ति प्रकाश अग्रवाल जिला महामंत्री मोहन बिष्ट आदि ने प्रत्याशी दीपक बाली के साथ मिलकर रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर चुनावी जीत को लेकर यज्ञ और हवन हुआ ।प्रत्याशी दीपक बाली ने अपनी पत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के साथ मिलकर पूजा अर्चना की और हवन किया। श्री बाली ने कहा कि इस बार काशीपुर की जनता विकास का नया इतिहास लिखने हेतु उन्हें 23 जनवरी को मेयर बनाने हेतु अपना आशीर्वाद देने जा रही है और इस बार की चुनावी जीत एक रिकॉर्ड जीत होगी उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और सहयोग देखते हुए साफ नजर आ रहा है कि चुनाव मैदान में उनके सामने कोई नहीं है। उन्होंने काशीपुर की जनता का आह्वान किया कि इस बार वह किसी के भी झूठे वादों में ना आए और शहर के नवनिर्माण हेतु कमल के फूल को ही याद रखें।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भट्ट ने कहा कि पूरी पार्टी एक मंच पर है और काशीपुर से भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत हासिल करेगी। जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि काशीपुर में इस बार की चुनावी जीत पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और दीपक बाली शानदार वोटो से चुनाव जीतेंगे।खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि आने वाला समय फिर भाजपा का है और काशीपुर नगर निगम पर भाजपा का परचम लहराएगा। पार्षद भी बहुतायत में जीतेंगे और दीपक बाली को इस शहर को विकसित करने हेतु जनता अभी से अपना आशीर्वाद देने के लिए तैयार बैठी है। गुरविंदर सिंह चंडोक ने कहा कि काशीपुर में भाजपा के पक्ष में पूरी तरह से माहौल नजर आ रहा है जिसे देखकर लगता है कि विरोधी दलों का जनता सफाया करेगी और केवल भाजपा को ही नगर निगम की सत्ता सौंपेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप पैगिया और जिला महामंत्री मोहन बिष्ट तथा डॉक्टर गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि दीपक बाली शानदार वोटो से जीत का नया इतिहास बनाएंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में अनिल डाबर, कैप्टन संजीव अरोड़ा, डॉक्टर गिरीश चंद्र तिवारी, गुरबख्श बग्गा राजीव परनामी, अशोक अरोड़ा, पंकज टंडन, मनोज कौशिक आशीष अग्रवाल, राजू सेठी चौधरी संसार सिंह, गौरव छाबडा, केपी सिंह लवीशअरोड़ा, रविंद्र राणा, बिट्टू राणा, मनीष आशीष अरोड़ा बॉबी, आनंद कुमार पाल शशि चौहान , वीरेंद्र चौहान एडवोकेट, तेजवीर सिंह चौहान, प्रियंका अग्रवाल, मुकेश चावला, रजत बिष्ट पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह सैनी मनीष चावला ज्योतिर्मय बिष्ट सुरेंद्र सिंह जीना, वैशाली गुप्ता संतोष, अनीता कांबोज उमेश कंबोज उषा खोखर सुरजी बिष्ट रशीदा अंसारी उषा शर्मा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी रेखा सक्सेना तुलसी बिष्ट अमिताभ सक्सेना एडवोकेट अमित सक्सेना पवित्र शर्मा हरीश सिंह सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और भारत माता की जय और भारतीय जनता पार्टी की जय के गगन भेदी नारों से आसमान गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page