January 11, 2025
IMG_20241229_152923.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

जसपुर 29 दिसंबर2024:जसपुर से नौशाद सम्राट न  नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काशीपुर के  राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज  पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया।

बता दे कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोहल्ला नई बस्ती कार्यालय में भारी संख्या में  कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नौशाद सम्राट का माल्यार्पण कर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद नौशाद सम्राट का काफिला चुनाव कार्यालय से चलकर लकड़ी मंडी चौक महाराणा प्रताप चौक पर होते हुए काशीपुर की ओर रवाना हुआ। इस दौरान लकड़ी मंडी चौक में व्यापारी बंधुओं और आम जन ने नौशाद सम्राट का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए इस चुनाव में अपना भरपूर सहयोग और समर्थन देने की बात कही।वहीं, नौशाद सम्राट ने चुनाव जीतने के बाद जसपुर की प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता से हल करने का वचन दिया। उन्होंने दोहराया कि यह चुनाव नौशाद सम्राट नहीं, बल्कि जसपुर के हर वह व्यक्ति लड़ रहा है जो जसपुर के चौमुखी विकास का पक्षधर है। इस दौरान  मेहंदी हसन,मो आकिब वसीम राही,परवेज आलम सरफराज सम्राट नईम भाई सरताज भाई कोसर भाई अरमान सम्राट,मो अमन, शज़ादा, मो असलम, अली मोनू सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page