January 12, 2025
IMG_COM_20241228_1913_34_7751.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर, 28 दिसम्बर, 2024 (सू0वि0)- जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ नगर निकाय नामांकन स्थल तहसील गदरपुर व नगर निकाय नामांकन स्थल काशीपुर पालिटेक्निक का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रिटर्निंग आफिसर चंद्र सिंह इमलाल व रिटर्निंग आफिसर नगर निकाय गदरपुर आशिमा गोयल सुशील सेे नामांकन पत्रों की बिक्री व जमा की जानकारीया ली। आरओ निकाय काशीपुर ने बताया कि अब तक 39 नामांकन फार्म मेयर के व 259 नामांकन फार्म पार्षद के बिके हैं,नामांकन फार्म अभी कोई भी जमा नहीं हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग आफिसर को सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के साथ ही निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन का पालन करने व कराने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नामांकन प्रपत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्र प्राप्त करने में सावधानी बरतने व पंजिका में समय व तिथि के साथ अंकन करने के निर्देश दिये। उन्होने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने तथा सीसी टीवी कैमरे की जद में कराने के निर्देश दिये। उन्होने सभी नामांकन दस्तावेजो का कम्प्यूटराइज करने तथा नामांकन हेतु पर्याप्त कार्मिक तैनात करने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाय। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के भी निर्देश दिये।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने काशीपुर में मुरादाबाद रोड महेशपुरा में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि इस रैन बसेरे में 60 लोगों की रहने की व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को रैन बसेरों की फोन नंबर सहित सूची बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन,तहसील व अन्य स्थानों में लगाने के निर्देश दिए। ताकि कोई गरीब ठंड में बाहर खुले में न सोए । उन्होंने चिन्हित स्थानों पर अलाव भी जलाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सी एस चौहान, तहसीलदार पंकज चंदोला एवम् कार्मिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page