January 12, 2025
IMG_COM_20241228_2012_00_2611.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 28 दिसंबर 2024:उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का दूसरा भी समाप्त हो गया है, काशीपुर में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनाव का शंखनाद कर दिया।अब जनता को इंतजार है तो भाजपा के प्रत्याशी का जिसकी घोषणा में अब चंद घंटों का समय और लग सकता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर मेयर पद के लिए शीघ्र ही भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित करने वाली है। लेकिन देखना होगा कि काशीपुर से संदीप सहगल के सामने भाजपा किसे मैदान में उतारती है दीपक वाली राम मेहरोत्रा या कोई और,इसका फैसला तो आने वाले वक्त में कुछ ही समय में होने वाला है, जिसके लिए सूत्रों की माने तो भाजपा से टिकट की रेस में दीपक वाली आगे चल रहे हैं।फिलहाल भाजपा से प्रत्याशी के घोषणा होने के साथ ही चुनाव के इस रण में जनता किस राजनीतिक प्रत्याशी के भरोसे काशीपुर के विकास की नैया को छोड़ती हैं। इसका जवाब तो 25 जनवरी को ही मिलेगा।

वही काशीपुर के विकास को लेकर चर्चा करें तो भाजपा से  दीपक बाली और राम मेहरोत्रा टिकट पाने वालों की लड़ाई में आगे चल रहे हैं। दोनों के अपने अलग-अलग विजन है। अब देखना है कि भाजपा युवा और समाज सेवी दीपक बाली पर दांव खेलती है या फिर पुराने नेता राम मेहरोत्रा पर। जहां एक और राम मेहरोत्रा टिकट मिलने पर मेयर बनने की स्थिति में विकास के नए खाके की बात कर रहे हैं,वही दूसरी और दीपक बाली का कहना है कि वह वादों में नहीं काम में विश्वास रखते हैं और इस शहर की जनता ने मौका दिया तो उसे दिखा देंगे कि विकास कैसे होता है।उधर कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता संदीप सहगल अपना दाव चल दिया है।उनका कहना है कि काशीपुर का विकास पंडित नारायण दत्त तिवारी की तरह केवल कांग्रेस का प्रत्याशी ही चुनाव जीतकर कर सकता है। बात करें तो दीपक बाली वह अकेले ऐसे चेहरे हैं जिन्हें यदि भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा और काशीपुर की जनता ने विकास के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह बेहतर विकास करने की कुव्वत रखते हैं।कारण साफ है कि उनकी प्रदेश की सत्ता तक खासी पकड़ है और मुख्यमंत्री से संबंधों के चलते वें विकास कार्यों में आर्थिक तंगी आडे नहीं आने देंगे। कुल मिलाकर ऐसा ही एहसास होगा जैसा पंडित नारायण तिवारी और स्वर्गीय सत्येंद्र गुड़िया के समय में होता था। बहरहाल कुछ भी हो काशीपुर की जनता के सामने एक बार फिर अपने शहर को स्वच्छ सुंदर और विकसित बनाने हेतु चुनाव रूपी मौका आ रहा है उसे सोचना चाहिए कि उसका वोट किस उम्मीदवार को देने से इस शहर का वास्तव में भला होगा वरना नेता आते जाते रहेंगे और वादों की घोषणाएं वायदों की गठरी में ही सिमट कर रह जाएंगी।गंभीरता से सोचिए और फिर विचार कीजिए।तभी बन पाएगा हमारे सपनों का काशीपुर। वह काशीपुर जैसा आप चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page