April 20, 2025
img_com_20241227_1659_50_93311016222178820856384.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

जसपुर 27 दिसंबर 2024: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है लेकिन प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक टिकटो की घोषणा नहीं की है,ऐसी ही एक सीट कांग्रेस के लिए जसपुर की है जहां शीर्ष नेताओं को जसपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करने के साथ ही नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा और दूसरी पार्टियों की चुनौतियों से पार पाने के लिए न सिर्फ मजबूत रणनीति की जरूरत होगी बल्कि दावेदार भी उतना ही मजबूत उतारना होगा।जिसको लेकर कांग्रेस कार्यालय में मंथन चल रहा है। जहां सूत्रों की माने तो प्रमुख रूप से आबिद हुसैन नूरी और अनीस रूबी के बीच में टिकट को लेकर कड़ी टक्कर मानी जा रही है।

बता दे कि पूरे उत्तराखंड के साथ जसपुर में भी निकाय चुनाव का माहौल गर्म है यहां बता दे कि सभी राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों के दफ्तर इस समय टिकट की चर्चा को लेकर गुलजार है,बात करे जसपुर का चेयरमेन कौन होगा तो उसका भी अगले साल यानी(अगले महीने) इसी तारीख को इस सवाल का जबाब मिल चुका होगा। इसके साथ जसपुर में नुक्कड़ चौराहों मोहल्ले में भाजपा बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और निर्दलीय चेयरमेन प्रत्याशियों की चर्चा का घमासान मचा पड़ा है,सब अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं लेकिन कौन बाजी मार ले जाता है यह देखना बाकी है जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो जसपुर से आबिद हुसैन नूरी और अनीस रूबी में से किसी एक को चेयरमैन पद के लिए कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद है और दोनों ही नेता अपने-अपने टिकट का दावा कर रहे हैं ऐसे में जसपुर चेयरमेन पद के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से संभावित नेताओं के नामों की चर्चा जोर शोर से चल पड़ी है।लेकिन इन दोनों नेताओं में से अगर बात करें अनीस रूबी की तो जसपुर से पूर्व में नगर पालिका से एक बार इनकी माता और दो बार बहुजन समाज पार्टी से नगरपालिका चेयरमैन रहे स्वर्गीय मोहम्मद उमर सिद्दीकी के पुत्र है। वही दूसरी और कुछ वर्षों पूर्व सक्रिय राजनीति में आये आबिद हुसैन नूरी जन्मजात कांग्रेसी हैं उनकी अपनी कार्यशैली और समाज सेवा के चलते जसपुर में कांग्रेस नेता के रूप में एक प्रमुख चेहरा बन कर सामने आये हैं।ओर यदि उनको कांग्रेस से टिकट मिला तो वह भाजपा सहित दूसरे दलों पर भारी पढ़ेंगे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही जसपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए  प्रत्याशी की घोषणा कांग्रेस करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page