April 21, 2025
IMG-20241105-WA0191.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 26 दिसंबर2024:उत्तराखंड में निकाय चुनाव का माहौल गर्म है और राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर इस समय टिकट के दावेदारों से गुलजार है,खासकर तब से जब राज्य सरकार ने कई सीटों का आरक्षण स्टेटस बदल दिया. कई सीटें जो सामान्य थीं, अब अचानक आरक्षित हो गई हैं, और आरक्षित सीटें सामान्य इससे कई उम्मीदवारों की रणनीतियां पलट गई हैं वही बात करे कि तो काशीपुर का मेयर कौन होगा तो उसका भी अगले साल यानी(अगले महीने) इसी तारीख को इस सवाल का जबाब मिल चुका होगा।

वही काशीपुर में निकाय चुनाव को लेकर संभावित मेयर प्रत्याशियों की चर्चा का घमासान मचा पड़ा है सब अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं लेकिन कौन बाजी मार ले जाता है यह देखना बाकी है जहां तक भाजपा का सवाल है तो दीपक बाली और राम मेहरोत्रा में से किसी एक को टिकट मिलने की उम्मीद है जहां एक और राम मेहरोत्रा को उम्मीद है कि पार्टी उन पर विश्वास जताएगी वही भाजपा नेता दीपक वाली कह रहे हैं कि उनके लिए चुनाव नहीं बल्कि पार्टी सर्वोपरि है।उधर काशीपुर नगर निगम के मेयर पद पर विभिन्न राजनीतिक दलों से संभावित नेताओं के नामों की चर्चा जोर शोर से चल पड़ी है।

काशीपुर नगर निगम प्रदेश मैं महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहाँ हम काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए एक प्रमुख दावेदार की चर्चा करते हैं।हालांकि इस नेता की दावेदारी की खास बात यह है कि जनता की ओर से भले ही इन्हें प्रबल दावेदार मान लिया गया। और सूत्रों की माने तो टिकट की दौड़ में वह आगे चल रहे हैं,लेकिन फिर भी उनका साफ कहना है कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो वह मेयर का चुनाव लड़ेंगे और यदि किसी और को दिया तो उसे भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ तन मन धन से चुनाव लड़ाएंगे।कुछ वर्षों पूर्व राजनीति में आये दीपक बाली अपनी कार्यशैली और समाज सेवा के चलते इस समय काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी नेता के रूप में एक प्रमुख चेहरा बन कर सामने आये हैं। गली मोहल्लों और चौराहों एवं राजनीतिक गलियारों में हो रही चुनावी चर्चाओं को देखते हुए स्पष्ट नजर आ रहा है की अपनी समाज सेवा और व्यवहार कुशलता के चलते दीपक बाली जनता की पहली पसंद बने हुए और स्पष्ट लगता नजर आ रहा है की दीपक वाली को भाजपा से टिकट मिला तो वह कांग्रेस सहित दूसरे दलों पर भारी पडेगें। दीपक बाली काशीपुर की राजनीति के उस दौर की याद दिलाते हैं जब कोई स्थानीय नेता प्रदेश की राजनीति और अपने पार्टी के संगठन तथा सरकार में पहुंच का लाभ स्थानीय जनता तक पहुंचाता रहा है। वह दौर था जब स्व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया सीधे सरकार तक अपनी गहरी पैंठ रखते थे।  कमोबेश दीपक बाली की स्थिति भी ऐसी ही है क्योंकि उनके प्रदेश के मुख्य सेवक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीधे रिश्ते हैं और काशीपुर के विकास के लिए यदि वे मेयर बने तो विकास कार्यों में आर्थिक तंगी नहीं आने देंगे यही कारण है कि जनता का उनकी ओर बेहतर रुझान है और यदि दीपक वाली मेयर बन गए तो जनता में अभी से यह भी चर्चाएं हैं कि विकास कार्य कराने में दीपक बाली चूकि दूरदर्शी सोच रखते हैं इसलिए उनके कार्यकाल में काशीपुर बेहतर उन्नति करेगा।दीपक बाली ने अपने अब तक के राजनीतिक कार्यकाल में जिस तरह से स्थानीय जनता की समस्याओं को सरकार की समक्ष रखकर उनका समाधान कराया है उसे जनता में उनके प्रति विश्वास बढ़ा है।आज भले ही वह सत्तारूढ़ दल में हैं लेकिन आम जनता की समस्याओं को हल कराने के लिए जिस तरह से मुखर हैं वह उन्हें काशीपुर की जनता का चहेता बनाये हुये हैं। लोगों को इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी से दीपक बाली का प्रत्याशी घोषित होना लगभग तय माना जा रहा है। जनता का यह विश्वास दीपक बाली की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page