
Share This News!
काशीपुर 25 दिसंबर 2024:खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को लंदन की ई यू सर्टिफिकेशन लिमिटेड संस्था द्वारा इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ स्टैंडर्डाइजेशन का खिताब दिया गया। यह आई एस ओ सर्टिफिकेट सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को शिक्षा एवं रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने इस सर्टिफिकेट के सम्राट कॉलेज को प्राप्त होने पर सभी छात्रों, शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दी। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि यह आइसो सर्टिफिकेट 100 से अधिक मानकों पर खरा उतरने के बाद ही किसी संस्थान को प्राप्त होता है। साथी उन्होंने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को आई एस ओ सर्टिफिकेट मिलने पर शुभकामनाएं दी एवं हर्ष व्यक्त किया। कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ कपिल कुमार ने बताया कि न केवल शिक्षा के क्षेत्र में फार्मेसी विभाग के अध्यापक उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं बल्कि रिसर्च के क्षेत्र में भी दिन प्रतिदिन नेशनल एवं इंटरनेशन जर्नल्स में रिसर्च पेपर पब्लिश हो रहे हैं जो कि संस्थान में होने वाले शोध कार्यों पर आधारित है, डॉ कपिल ने कहा कि हमारे अध्यापकों में हिमांशु लोहनी, डॉ अमित सेन, जफर मीना, वैशाली राजपूत, मनीष सक्सेना आदि समस्त स्टाफ रिसर्च पेपर एवं पेटेंट प्राप्त करने में अग्रसर रहे हैं, जो की आई एस ओ सर्टिफिकेट प्राप्त करने में कारगर साबित हुआ। कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा देने में अग्रसर है जिस कारण छात्रों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहता है। डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ सीमा चौहान ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह सर्टिफिकेट संस्थान में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता के ऊपर आधारित है। इस अवसर पर संस्थान के सभी अध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।