Share This News!
काशीपुर 10 मार्च 2021
काशीपुर: महाशिवरात्रि पर्व पर नगर क्षेत्र में शिव कावड़ियों के लिए अनेक स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर शिव कावड़ियों एवं नगर की धर्म प्रेमी जनता ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया ज्ञात रहे कि कल महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव को हरिद्वार से गंगाजल लेकर कावड़िये जलाभिषेक करेंगे सूत्रों के मुताबिक लगभग 80000 कावड़िये इस बार नगर की सीमा में प्रवेश करेंगे
विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शिवभक्त कावड़ियों की सेवार्थ शिविर एवं भंडारों का आयोजन किया गया जहां जगह-जगह भक्तों का ताता लगा हुआ है काशीपुर शहर मैं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया है तो वही वरिष्ठ समाजसेवी बाबूराम के प्रतिष्ठान पर महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी उनके प्रतिष्ठान पर भंडारे का आयोजन किया गया जहां हरिद्वार से आ रहे शिव भक्तों का स्वागत कर उन्हें जलपान कराया गया और प्रसाद वितरित किया गया श्री बाबूराम के प्रतिष्ठान पर भंडारे में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए जहां पर शिव कावड़ियों ने एवं नगर की धर्म प्रेमी जनता ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया
इस दौरान भंडारे में पहुंचे एसडीएम गौरव सिंघल ने सभी क्षेत्र वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए जनता से अपील के सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें आपस में सौहार्द रखें
तो वही काशीपुर मैं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शिवभक्त कांवरियों की सेवार्थ शिविर एवं भंडारों मैं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया
इस दौरान आनंद कुमार एडवोकेट ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है
तो वहीं पार्षद अनिल कुमार ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि’ के पवित्र पर्व की सभी भक्तों को असंख्य शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि भगवान शिव का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। हर हर महादेव’
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी बाबूराम, आनंद कुमार एडवोकेट, पार्षद अनिल कुमार, विनोद पोखरियाल, मंगतराम शर्मा, रविकांत, भरत साहनी, सचिन चौधरी, नवनी चौधरी हरी सिंह, नाथूराम,अनिल पाल, इंतजार मलिक, अली हसन, ओमप्रकाश, दीपक बलराम, राजीव कुमार, गुलफाम, सुरेश शर्मा, आदि सेवकों ने भंडारे में आए शिव कावड़ियों का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया