
Share This News!
काशीपुर 21 दिसंबर 2024:काशीपुर में बहुजन समाज के नेता व निवर्तमान पार्षद ऐलम सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति राकेश भगत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने फूल माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।

बता दे कि बहुजन समाज में अलग पहचान व पकड़ रखने वाले जुझारू नेता ऐलम सिंह ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।अब वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। द्रोणा सागर रोड स्थित एनडी तिवारी एस सी गुड़िया कांग्रेस नव चेतना भवन में अपने समर्थकों के साथ पहुंच कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हसैन, राकेश भगत, संदीप सहगल की मौजूदगी में ऐलम सिंह और उनके समर्थकों को पार्टी कार्यालय में जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का कांग्रेस नेता ने माल्यार्पण करने के बाद उन्हें कांग्रेस की पट्टी पहनाई।
इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हसैन, राकेश भगत, एडवोकेट संदीप सहगल, दीपक कांडपाल, राजू छीना, सचिन सचिन नाडिक,सुमित सिंह, करण सिंह, ज्ञान सिंह, रवि कश्यप, मुनेश, शीशपाल, अनिल कुमार, श्याम सिंह, भगवानदास, धर्मेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, बबलू, मुकेश सिंह, रोहित मसीह, चमन सिंह,राजवीर सिंह, महेंद्र सिंह, पुलिस आदि मौजूद रहे।