
Share This News!
जसपुर 20 दिसंबर 2024:जसपुर में पालिकाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करने के साथ ही भाजपा की चुनौती से पार पाने के लिए न सिर्फ मजबूत रणनीति की जरूरत होगी बल्कि दावेदार भी उतना ही मजबूत उतारना होगा। जिसके लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

बता दे कि जसपुर पालिकाध्यक्ष पद के लिए एक बड़े जनसमूह के साथ काशीपुर पहुंचे आबिद हुसैन नूरी ने पर्यवेक्षक प्रभारी रणजीत सिंह रावत एवं जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा तथा जसपुर विधायक आदेश चौहान के समक्ष के समक्ष अपनी दावेदारी का आवेदन किया है। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए आबिद हुसैन नूरी ने कहा कि यदि हाईकमान द्वारा उनको टिकट दिया जाता है तो जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद जसपुर में कांग्रेस विकास की नई परिभाषा लिखेंगी। साथ ही उन्होंने हाईकमान द्वारा घोषित प्रत्याशी को भी खुले मन से चुनाव लड़ाने को भी वे प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।पिछले वर्षों में विकास के मामले में जसपुर की जो दुर्गत हुई है, वह किसी से नहीं छिपी है उन्होंने आरोप लगाया कि।नगर में मूलभूत सुविधाएं आम जन को नहीं मिल सकी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन को उसके अधिकार देने और दिलाने को सदैव प्रतिबद्ध है और रहेगी। उन्होंने जनसाधारण से आग्रह किया कि इस चुनाव में किसी के भी बहकावे में न आकर कांग्रेस पार्टी को मौका दें ताकि वह जसपुर में अवरुद्ध विकास को गति प्रदान कर सके।

इस दौरान शाह मोहम्मद ठेकेदार,दिलशाद हुसैन ठेकेदार, रहमतुल्लाह, हबीब भाई, जावेद अंसारी, मुजफ्फर अली, महबूब मंसूरी,मोहम्मद शरीफ,सोनू, कादिर,अलाउद्दीन, मुर्तुजा, इरशाद ठेकेदार, गुड्डू बिट्टू, सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।